मुजफ्फरपुर यानी लीचीपुरम कार्यक्रम में बच्चियों ने रचाई मेहंदी

न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुजफ्फरपुर
लीचीपुरम सांस्कृतिक पुनर्जागरण अभियान के शुभ सृजन संवाद कार्यक्रम के तहत शनिवार को ज्ञानदीप में मेहंदी और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें करीब 100 बच्चियों ने लीची थीम पर मेहंदी रचाई और चित्रों में अपनी कल्पनाएं उकेरी। प्रतियोगिता का विषय लीची था। आयोजक सुरेश गुप्ता ने कहा कि ये एक अनोखा कार्यक्रम है जहां सभी सभी प्रतियोगिता लीची थीम पर आधारित है। वहीं ज्ञानदीप की नीतू तुल्सयान ने कहा कि इस तरह का आयोजन बच्चियों की रचनात्मकता को बेहतर दिशा देता है। निर्णायक के तौर पर सुरंगम कला केंद्र की डॉ. पुष्पा प्रसाद और शिक्षिका डॉ. वंदना विजयलक्ष्मी मौजूद रहीं। अतिथियों का स्वागत लीची जूस, लीची प्रिंट मग और लीची की टॉफी से किया गया।

साधना को मिला अकादमिक उत्कृष्टता सम्मान
साधना को दसवीं में प्रथम आने पर अकादमिक उत्कृष्टता सम्मान मिला। वहीं नाव्या को सहयोग सम्मान मिला।
मेहंदी प्रतियोगिता में गुंजा ने प्रथम, आयत ने द्वितीय, महिमा में तृतीया स्थान प्राप्त किया। वहीं श्वेता को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। सामूहिक चित्रकला में सलोनी, बुशरा और सौम्या को प्रथम स्थान मिला। वहीं द्वितीय स्थान पर सृष्टि, वीरा और पीहु रही।