दो वोटर आईडी कार्ड विवाद में अब मेयर निर्मला साहू, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुजफ्फरपुर
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ी का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बाद अब मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला साहू पर भी दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगा है। इस मामले में चुनाव आयोग ने मेयर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

तेजस्वी यादव का आरोप
राजद नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला साहू भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं और विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदार हैं। उन्होंने दावा किया कि मेयर के पास एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो अलग-अलग ईपिक नंबर वाले वोटर कार्ड हैं। तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके देवर के पास भी दो वोटर आईडी कार्ड मौजूद हैं।

मतदाता सूची में विसंगति
तेजस्वी यादव ने आरोपों के समर्थन में कहा कि मतदाता सूची के राजकीय मारवाड़ी मध्य विद्यालय, पुरानी बाजार, नगर क्षेत्र, मुजफ्फरपुर उत्तर भाग के क्रमांक संख्या 664 पर ईपिक नंबर REM1251917 दर्ज है, जिसमें नाम “निर्मला देवी”, पति शिव शंकर प्रसाद साहू, उम्र 48 वर्ष अंकित है।

राजनीतिक सरगर्मी तेज
चुनाव से पहले इस तरह के आरोप और नोटिस जारी होने से बिहार की सियासत में हलचल बढ़ गई है। महागठबंधन लगातार इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग और सत्तारूढ़ दल पर हमलावर है, जबकि बीजेपी खेमे से फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।