जमीन की जंग में खौफनाक मोड़: वृद्धा की हत्या, शव पर 2 दिन से इंसाफ की टालमटोल

  • सुपौल की सरिया देवी की हत्या के बाद शव भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, दो दिन बीतने के बाद भी पोस्टमार्टम नहीं, परिजन परेशान

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

सुपौल जिले के कोशिकापुर गांव से हत्या के एक मामले में 65 वर्षीय वृद्धा सरिया देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद अब तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इससे परिजनों में आक्रोश और गहरी चिंता है।

मृतका के पुत्र उदय मेहता ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर सोमवार को कोर्ट में फैसला होना था, लेकिन उससे पहले ही शनिवार को रमाकांत मेहता और उसके सहयोगियों ने उनकी मां को यह कहकर घर से बुलाया कि जो भी पैसा लेना है ले लो, जमीन मेरे नाम लिख दो। इसके बाद सरिया देवी की लाश क्षत-विक्षत हालत में बरामद की गई।

बुधवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने कहा शव उन्हें 3 महीने बाद मिलेगा। अंतिम संस्कार करना है तो कुछ मांस का टुकड़ा दिया जा सकता है, उसे ही शव मानकर दाह-संस्कार कर लें।

परिजनों ने सवाल उठाया कि जब उन्होंने शव की पहचान कर ली है, तो उसे सौंपने में देरी क्यों की जा रही है? दो दिन से वे परेशान हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।