न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुंगेर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुंगेर पुलिस ने हथियार तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर हेमजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फरदा दियारा में चल रही अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया।
पुलिस ने इस छापेमारी में 8 अर्धनिर्मित देसी पिस्टल, एक हैंड ड्रिल मशीन, एक बेस मशीन, 15 मैगजीन और हथियार बनाने के भारी उपकरण बरामद किए। वहीं, अवैध देशी पिस्टल और अन्य सामान भी जप्त किया गया।
इस मामले में हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुंड निषाद टोला निवासी जामा महतो उर्फ जमादार महतो और सफियाबाद थाना क्षेत्र के फरदा गांव निवासी रौशन यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस धंधे में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान भी की है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
इस छापेमारी में सदर डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में हेमजापुर थाना पुलिस और जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल थी। एसपी सैयद इमरान मसूद ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
बता दें कि बीते एक माह में मुंगेर पुलिस ने हथियार तस्करों पर लगातार कार्रवाई की है। 25 सितंबर को मुफस्सिल थाना पुलिस ने मिर्जापुर बरदह में, 7 अक्टूबर को तौफिर दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। 11 अक्टूबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हेमजापुर में तीसरी बड़ी छापेमारी की गई।
वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुंगेर में 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया चल रही है। 6 नवंबर को तारापुर और जमालपुर विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में पुलिस हाई अलर्ट पर है और शराब एवं हथियार तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।