न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुंगेर
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार शाम इलाज के दौरान 30 वर्षीय सिंटू यादव की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने और लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस और टाइगर मोबाइल की टीम पहुंची। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाया। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।
मृतक सिंटू यादव, सफियासराय थाना क्षेत्र के पड़हम प्रेम टोला निवासी फोटो यादव का बेटा था। वह 8 अगस्त को दिल्ली से मुंगेर आया था। 12 अगस्त को डायरिया की शिकायत पर सदर अस्पताल लाया गया। यहां तेज बुखार हो गया। 13 अगस्त की शाम तबीयत बिगड़ने पर उसे वार्ड से इमरजेंसी में शिफ्ट किया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद इंजेक्शन और दवा दी। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन दिया, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आशीष कुमार वार्ड से निकल गए। डॉक्टर आशीष ने फोन पर बताया कि मरीज की हालत पहले से गंभीर थी। प्लेटलेट्स सिर्फ 18 हजार थे। परिजनों को प्लेटलेट्स चढ़ाने को कहा गया था। शाम को नाक से खून निकलने लगा। इसे रोकने के लिए सूई दी गई, ताकि मुंह से खून न आए। डॉक्टर ने परिजनों के आरोपों को गलत बताया।