मुंगेर में जमीन विवाद में दो समुदाय के बीच हिंसक टकराव: दिनदहाड़े फायरिंग, 22 गिरफ्तार

  • पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बबलू मल्लिक की लाइसेंसी बंदूक और कारतूस बरामद, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुंगेर

जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार को ज़मीन विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक टकराव हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से पत्थरबाजी और ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल कायम हो गया।

युवक को गोली लगी

फायरिंग की चपेट में आकर अंकुश कुमार नामक एक युवक के बाएं पैर की जांघ में गोली लग गई। घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना रहा।

एसपी और भारी पुलिस बल मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद, एसडीपीओ अभिषेक आनंद समेत कई थाना क्षेत्रों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की और दोनों पक्षों के घरों की तलाशी ली।

22 लोग गिरफ्तार, हथियार बरामद

इस कार्रवाई में पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पक्ष के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बबलू मल्लिक और उसके कई समर्थक शामिल हैं। पुलिस ने बबलू मल्लिक की लाइसेंसी हथियार और कारतूस समेत अन्य सामान भी जब्त किए हैं।

वीडियो आया सामने, FIR होगी दर्ज

एसपी ने बताया कि विवाद कब्रिस्तान की जमीन पर बाउंड्री को लेकर हुआ था। इसी दौरान दोनों समुदायों के बीच झड़प और फायरिंग शुरू हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

हालात काबू में

फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। एसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी समस्या की जानकारी सीधे पुलिस को देने की अपील की है।