बाढ़ निरीक्षण के दौरान गंगा में बहने से बाल-बाल बचे बीजेपी विधायक — बोले, धार वंदे भारत और जेट से भी तेज

न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुंगेर

गंगा के रौद्र रूप का शिकार होने से मुंगेर के बीजेपी विधायक प्रणव कुमार यादव बाल बाल बच गए।दअरसल, मुंगेर में बढ़ते बाढ़ के मद्देनजर विधायक आज दो मोटर वोट में अपने सहयोगियों के साथ सदर प्रखंड के कुतलुपुर और जाफर नगर पंचायत के दियारा इलाके में लोगों का हाल जानने पहुंचे थे।वहीं उधर से लौटने के क्रम में पहले तो एक मोटर वोट का इंजन फैल हो गया जिसके बाद दूसरे वोट को मंगवाया गया और उसी से क्षेत्र का भ्रमण किए।जिसके बाद विधायक देर शाम सीताचरण गांव के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर दियारा इलाके से गंगा पार कर शहर की और प्रस्थान किए।

वहीं गंगा की तेज धार में मोटर वोट बार बार गंगा की धार में बहकर दिशा भटकने लगी। किसी तरह एसडीआरएफ की टीम ने वोट का रुख बबुआ घाट की तरफ मोड़ा लेकिन बबुआ घाट पहुंचने के पहले ही मोटर वोट का ईंधन समाप्त हो गया और वोट पुनः गंगा की तेज धार में बहने लगी। वहीं करीब एक किलोमीटर गंगा की धार में बहने के बाद नाविक ने किसी तरह वोट को नियंत्रित किया और बबुआ घाट के बदले विधायक को कष्टहरणी घाट पर सुरक्षित उतारा।वहीं गंगा से बाहर होने के बाद विधायक ने राहत की सांस ली गंगा को प्रणाम किया।इस दौरान विधायक के शरीर पर दर्जनों कीड़े मकोड़े चढ़ आए थे।

वहीं विधायक प्रणव कुमार यादव ने बताया कि मुंगेर में बढ़ते बाढ़ को देखते हुए कुतुलूपुर और जाफर नगर पंचायत के पीड़ितों का हाल-चाल लेने गए थे। पहले तो एक मोटर वोट का इंजन फेल हो गया और दूसरे से जब देर शाम सीता चरण गांव के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर बबुआ घाट की ओर प्रस्थान किया तो गंगा की तेज धार में वोट बहने लगा। गंगा की धार इतनी तेज है कि लग रहा था वन्दे भारत और जेट विमान से भी तीव्र गति से गंगा का पानी बह रहा है।

वही जब हम लोग बबुआ घाट के करीब पहुंचे तो मोटर बोट का ईंधन खत्म हो गया और नो पानी की तेज धार में बहने लगी। मां गंगे की कृपा से हम लोगों की जान बची और बहुत मुश्किल के बाद कष्टहरणी घाट पर हम लोग किनारे होने में कामयाब हुए। उन्होंने बताया कि मुंगेर के दर्जनों पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

हमारे अलावा जिला प्रशासन भी लगातार क्षेत्र का दौरा कर लोगों को समुचित लाभ देने का काम कर रही है। हम लोग मां गंगा से विनती करते हैं कि अपने रौद्र रूप को छोड़कर पुनः सामान्य रूप में आ जाए और मुंगेर वासियों की जान माल की रक्षा करें। आज जो घटना मेरे साथ हुई उससे मैं मुंगेर के तमाम नागरिकों से अपील करना चाहता हूं कि वर्तमान में गंगा के करंट को देखते हुए बाढ़ क्षेत्र में जाने से बचें अन्यथा आपके साथ दुर्घटना हो सकती है।