न्यूज स्कैन ब्यूरो, मुजफ्फरपुर
सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया में बुधवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बदमाश ने कबाड़ व्यवसायी मो. गुलाब की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच-27 को शव के साथ जाम कर प्रदर्शन किया और आरोपी के घर पर हमला बोल दिया। भीड़ ने दो कारों और एक बाइक में आग भी लगा दी। हालात संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए।
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश, आरोपी का नाम सामने
परिजनों ने गांव के ही मो. तुफैल और अन्य करीब आधा दर्जन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि तुफैल से पहले भी विवाद हुआ था और सदर थाना को इसकी लिखित सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस लापरवाही को लेकर परिजन थाना अध्यक्ष के खिलाफ भी नाराज़गी जता रहे थे।
स्कूटी से घर लौटते वक्त मारी गोली
बताया गया कि बुधवार शाम मो. गुलाब दुकान से स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी लंबे कद का एक शख्स आया और उन्हें सरेराह गोली मार दी। घायल गुलाब मौके पर ही गिर पड़े और बदमाश पैदल ही फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस को दो खोखे बरामद हुए हैं।
मस्जिद में बच्चों के झगड़े से उपजा विवाद?
परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व मस्जिद में बैठने को लेकर मो. गुलाब और मो. तुफैल के बच्चों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें गुलाब के बेटे को चोट लगी थी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ गई थी और तुफैल की ओर से हत्या की धमकी भी दी गई थी। वहीं, मृतक का गांव के कुछ अन्य लोगों से जमीन विवाद भी चल रहा था।
पूर्व मंत्री पहुंचे मौके पर, 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही टाउन एसडीपीओ विनीता कुमारी मौके पर पहुंचीं और परिजनों को 24 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
पुलिस पर लोगों का फूटा गुस्सा
गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया, तोड़फोड़ की और गाड़ियां फूंक दीं। इसी दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए एसएसपी सुशील कुमार और सिटी एसपी कोटा किरण कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।