न्यूज स्कैन ब्यूरो, नई दिल्ली
सांसद राजेश रंजन ने आज राजधानी दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सीमांचल और कोसी क्षेत्र के रेल यात्रियों की एक अहम समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पटना से सहरसा–मधेपुरा–पूर्णिया कोर्ट मार्ग पर शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलती, जिससे छात्रों, मजदूरों, व्यापारियों, मरीजों और आम यात्रियों को भारी कठिनाई झेलनी पड़ती है।
सांसद ने कहा कि सहरसा से पटना के लिए रात्रिकालीन जनहित एक्सप्रेस उपलब्ध है, लेकिन वापसी में पटना से रात में कोई ट्रेन नहीं होती, जिससे हजारों यात्रियों को मजबूरी में पटना में रात बितानी पड़ती है। उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि पटना से पूर्णिया कोर्ट (सहरसा–मधेपुरा) के लिए रात 11 बजे एक नई रात्रिकालीन ट्रेन चलाई जाए, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सके और रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि हो।
इसके साथ ही उन्होंने वाशिंग पिट और पूर्णिया से होकर वंदे भारत ट्रेन चलाने का भी अनुरोध किया।