न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
रविवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव नवगछिया पहुंचे, जहां उन्होंने आगामी राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।
एसएआर मामले पर उन्होंने कहा कि सरकार ने फर्जी तरीके से चुनाव जीता है और चुनाव आयोग की भूमिका सरासर गलत रही है। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में नवगछिया को जिला बनाने के लिए वे सरकार के समक्ष अपनी बात मजबूती से रखेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि खगड़िया से पूर्णिया तक फोरलेन सड़क को मंजूरी मिल गई है और नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान आवश्यक कागजात भी सौंपे गए हैं, जिससे निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा।
बाढ़ की स्थिति पर पप्पू यादव ने सरकार पर विभागीय लूट का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता बाढ़ की मार झेल रही है, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे ध्यान दे या न दे, वे हमेशा जनता के साथ खड़े रहेंगे।
विधायक गोपाल मंडल के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यदि सरकार को गोपाल जी पसंद हैं तो वे क्या कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गोपाल मंडल उनसे व्यक्तिगत रूप से भी मुलाकात करते रहते हैं और हाल ही में उनके बेटे के धरना कार्यक्रम के दौरान भी बातचीत हुई थी।