न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल / राघोपुर
रतनपुरा थाना क्षेत्र के एन एच 106 पेट्रोल पंप के पास टेम्पु व बाइक की टक्कर में मां की मौत हो गयी और पुत्र घायल हो गया।अस्पताल में मचा कहोराम गया। जानकारी देते ललित ठाकुर ने बताया कि छातापुर से रतनपुरा अपने रिश्तेदार के यहां जा रहें थे। इसी दौरान रतनपुरा पेट्रोल पंप के पास एक खड़े टेम्पो में बाइक सवार को टक्कर हो गया। जिसको देख स्थानीय लोगों ने वहीं टेम्पो में दोनों मां बेटे को लेकर रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मां को जांच पड़ताल कर मृत घोषित कर दिया। वहीं पुत्र ललित ठाकुर इलाजरत है। मां की मौत की खबर सुनते कहोराम मच गया।
डॉ.नीलेश प्रधान ने बताया कि छातापुर निवासी 53 वर्षीय अनुराधा देवी को अस्पताल लाया गया। लेकिन जांच पड़ताल किया गया तों पहले से ही मौत हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार टेम्पो व बाइक की टक्कर हुई है। लेकिन शव के शरीर पर कोई जख्म की निशान हैं। जिससे अस्पष्ट नहीं हो रहा है कि मौत कैसे हुई। ये तों पोस्मार्टम के बाद ही क्लियर हो पाएगा।
मृतिका की पहचान छातापुर बाजार वार्ड 10 निवासी मधुसूदन ठाकुर के 53 वर्षीय पत्नी अनुराधा देवी के रूप में हुई। वहीं इस मामले में रतनपुरा थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि जानकारी नहीं। इस तरह की घटना हुई है तो जांच कर कार्रवाई कि जाएगी।