न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कैमूर जिले की मोहनिया सीट पर सियासत गर्मा गई है।
आरजेडी जिलाध्यक्ष अकलू राम ने आरोप लगाया है कि मोहनिया की विधायक संगीता कुमारी (पूर्व आरजेडी, वर्तमान भाजपा) ने क्षेत्र की समस्याएँ उठाने पर आरजेडी कार्यकर्ता को धमकी दी है।
दरअसल, 29 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने विकास कार्यों की कमी को लेकर नाराज़गी जताई थी। इसमें वृद्ध गिरजा शंकर ने कहा था कि विधायक द्वारा कई जरूरी काम पूरे नहीं किए गए हैं, जिससे लोग परेशान हैं और चुनाव में विरोध करेंगे।
15 अगस्त को इस वीडियो को आरजेडी कार्यकर्ता हलचल यादव ने फेसबुक पर शेयर किया। आरोप है कि इसके बाद विधायक ने फोन कर उसे धमकी दी। न केवल एससी/एसटी एक्ट में केस करने की चेतावनी दी, बल्कि अपने समाज के लोगों को इकट्ठा कर यादव समुदाय पर हमला कराने की भी धमकी दी।
इस घटना को लेकर आरजेडी जिलाध्यक्ष अकलू राम ने प्रेसवार्ता कर विधायक पर जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि –
“मोहनिया की जनता अपनी समस्याएँ उठा रही है, लेकिन विधायक विकास के सवाल से बौखला जाती हैं। केस करने और धमकाने का रवैया साफ दिखाता है कि उन्हें चुनाव हारने का डर सता रहा है।”
मोहनिया विधानसभा सुरक्षित (आरक्षित) सीट है, जहाँ से संगीता कुमारी 2020 में आरजेडी के टिकट पर विधायक चुनी गई थीं। बाद में वे भाजपा में शामिल हो गईं।