न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
आज बुधवार को भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान दो मोबाइल फोन चोरी होने की घटना सामने आई। घटना में मीव पंचायत के मुखिया सुदर्शन प्रसाद बिंद और एक महिला सिपाही का मोबाइल उचक्कों ने चोरी कर लिया। दोनों पीड़ितों ने भभुआ थाना में आवेदन देकर मोबाइल की बरामदगी की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, आज भभुआ में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद उचक्कों ने लोगों के बीच से मुखिया और महिला सिपाही का मोबाइल चोरी कर लिया।
मीव पंचायत के मुखिया सुदर्शन प्रसाद बिंद ने बताया कि वह मुख्यमंत्री के संबोधन को देखने स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन भीड़ और सुरक्षा के बीच उनका मोबाइल चोरी हो गया। उन्होंने कहा, “फोन में मेरे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ थे। इसके बावजूद प्रशासन के सामने यह घटना होना गंभीर सवाल उठाता है।”
इतना ही नहीं, कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही का भी मोबाइल चोरी हो गया। उन्होंने भी थाना में आवेदन दिया है।
घटना पर सवाल यह उठता है कि जनसभा में प्रवेश के लिए सभी को प्रशासनिक अनुमति और आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य था। कई रिपोर्टरों को भी बिना आईडी कार्ड के प्रवेश नहीं दिया गया, लेकिन फिर भी उचक्कों ने कैसे प्रवेश किया, यह सोचने वाली बात है।
भले ही कार्यक्रम में कई लोगों के साथ ऐसी घटनाएँ हुई हों, खबर लिखे जाने तक भभुआ थाना में केवल दो लोगों ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इस घटना ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए थे।