न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के कॉलेज चौक हनुमान मंदिर के पीछे बीती रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में करीबन पांच लाख रूपये मूल्य के समानों की चोरी कर ली।मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार किरकिचिया वार्ड संख्या एक निवासी 29 वर्षीय कमालउद्दीन मंसूरी पिता मो.युनुस मंसूरी ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित ने अपने आवेदन में मिस्टर मोबाइल रिपेयरिंग नाम से दुकान चलाने की बात करते हुए कहा है कि रात को दुकान बंद कर घर चला गया था और सुबह में दुकान का ताला टूटने की जानकारी मिलने पर जब दुकान पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ और समान बिखरा पड़ा था।अपने आवेदन में उन्होंने रिपेयर किए हुए 50 से 60 की संख्या में मोबाइल,30 से 35 पीस डाटा केबल,35 से 40 पीस मोबाइल चार्जर समेत अन्य समानों की चोरी अज्ञात चोर द्वारा कर लिए जाने की बात कही गई है।अपने स्तर से काफी खोजबीन करने की बात आवेदन में कही गई है।
मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में करीब पांच लाख रुपये के समानों की चोरी
