छात्राओं ने एमजेएम महिला काॅलेज में चलाया स्वच्छता अभियान

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

एमजेएम महिला महाविद्यालय में गुरुवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कॉलेज परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया।
​कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना था। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी दीपाली मंडल के नेतृत्व में, स्वयंसेवक छात्राओं परिसर की गहन सफाई की। इस अवसर पर, छात्राओं ने केवल कॉलेज परिसर की ही नहीं, बल्कि आस-पास के क्षेत्र और परिवार की स्वच्छता सुनिश्चित करने का भी संकल्प लिया। छात्राओं ने विशेष रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं के रूप में, एक सप्ताह तक गंदगी को साफ कर, स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखने की सामूहिक शपथ ली।​एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. नीलम कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल मंत्र ‘मैं नहीं, आप’ समाज सेवा की भावना को दर्शाता है। उन्होंने जोर दिया कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आदत है जिसे हर किसी को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। इस प्रकार के अभियानों से छात्राओं में सामूहिक कार्य की भावना विकसित होती है और वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करती हैं। इस मौके पर नीलम कुमारी, अर्चना, डॉ. अंजू, चेतन, निशा, कौशल और तुला समेत कई अन्य छात्रा मौजूद रही।