न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर से एक संनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक नाबालिग छात्र ने अपनी क्लासमेट छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों दसवीं कक्षा के छात्र-छात्रा बताए जा रहे हैं।
घटना सुबह लगभग 8:30 बजे हुई। छात्रा अपनी रोज़ की तरह कोचिंग पढ़ने गई थी, तभी आरोपी छात्र भी वहां पहुंचा। दोनों कोचिंग सेंटर से करीब 50 मीटर दूर माछीपुर चौक पर पहुंचे। शुरुआत में सामान्य बातचीत हुई, लेकिन अचानक कहासुनी बढ़ गई। इसी दौरान लड़के ने मुर्गा काटने वाला चाकू निकालकर छात्रा पर हमला कर दिया।
हमले में छात्रा के हाथ पर तीन गहरे जख्म आए, जिसमें मांस 2-3 इंच तक बाहर निकल आया। पेट में भी गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद चौक पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंचे कुछ पत्रकारों को भी भीड़ ने धमकाया। पुलिस जब आरोपी को बचाने पहुंची, तब भी धक्का-मुक्की हुई।
दोनों घायल अस्पताल में इलाजरत हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।