भागलपुर में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, कुल्हाड़ी से हमला कर चार लोगों को किया घायल

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर इलाके में सोमवार को मामूली विवाद ने बड़ा हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार बर्तन (लोहा/लोहिया) को लेकर हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी। इसी बीच आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। घटना में किसी के सिर पर, किसी के पीठ पर तो किसी की कमर पर गहरी चोटें आई हैं।

घायलों की हालत

घटना में घायल चार लोगों में से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं दो अन्य घायलों का इलाज स्थानीय क्लीनिक में चल रहा है।

पीड़ितों के आरोप

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोसी विजय मंडल और सिंटू मंडल शराब के नशे में उनके घर आए और गाली-गलौज करने लगे। जब इसका विरोध किया गया तो दोनों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पीड़ितों का यह भी कहना है कि इससे पहले भी आरोपी कई बार गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की लिखित शिकायत मधुसूदनपुर थाना में दी गई है। पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।