बांका के तेलडीहा दुर्गा मंदिर में पूजा को लेकर मंत्री जयंत राज की बैठक, 10 करोड़ की स्वीकृति

न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका

दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर हरवंशपुर (तेलडीहा) दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने की, जबकि भवन निर्माण विभाग के मंत्री जयंत राज ने नेतृत्व किया।

मंत्री ने कहा कि तेलडीहा दुर्गा मंदिर में पूजा बांग्ला संस्कृति के अनुरूप परंपरागत ढंग से होती है और इसे और भव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही शंभूगंज से तेलडीहा तक जाने वाले सड़क मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव भी भेजा गया है, जिसे जल्द स्वीकृति दी जाएगी।

पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने और पाठा बली की परंपरा को देखते हुए मंत्री एवं डीएम ने भीड़ नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। मेले के दौरान मंदिर समिति और जिला प्रशासन द्वारा साफ-सफाई की अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई। महत्वपूर्ण स्थानों पर बैरिकेडिंग, स्वयंसेवकों की नियुक्ति व पहचान पत्र, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया।

साथ ही सभी पूजा स्थलों और जुलूसों को लाइसेंसी बनाना अनिवार्य किया गया। विसर्जन जुलूसों में पुलिस स्कॉर्ट की तैनाती रहेगी और निर्धारित समय पर ही विसर्जन किया जाएगा। अग्निशमन विभाग को एक-एक दस्ता प्रतिनियुक्त करने और सिविल सर्जन को चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, एम्बुलेंस और जीवनरक्षक दवाओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में तय हुआ कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व का आयोजन हो सके।