एचआईवी-एड्स एवं स्वैच्छिक रक्तदान का प्रचार-प्रसार और जागरूकता अभियान 12 अक्टूबर तक चलेगा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वाधान में जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई, कटिहार के द्वारा बुधवार को सदर अस्पताल स्थित सीएस सभाकक्ष में बुधवार को इंटेंशिपफाइड कैंपेन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीडीओ डॉ अशरफ रिजवी ने की।

उन्होंने कहा कि स्कूल, काॅलेज, जीविका, नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से एचआईवी-एड्स एवं स्वैच्छिक रक्तदान का सघन प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान करना है। इस अभियान की शुरुआत 12 अगस्त से हुई है, और यह 12 अक्टूबर तक चलेगा। बैठक का संचालन कर रहे डीपीएम (डेप्कू) शौनिक प्रकाश ने उक्त अभियान पर विशेष प्रकाश डालते हुए विस्तृत चर्चा की । एडीपीआरओ पंचायती राज्य हेमंत कुमार सिंह ने कहा कि आईईसी मेटेरियल उपलब्ध कराएं, ताकि पंचायती राज विभाग के द्वारा पंचायत स्तर पर एचआईवी-एड्स एवं स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर प्रचार प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाया जा सके। केबी झा काॅलेज के प्रतिनिधि द्वारा सात दिनों के अंदर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं एचआईवी-एड्स को लेकर कार्यशाला आयोजन की बात कही गई। नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि विक्रम कुमार ने बताया कि 8 सितंबर को एनवाईके के ट्रेनिंग प्रोग्राम में स्वैच्छिक रक्तदान एवं एचआईवी-एड्स के प्रचार प्रसार के लिए स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। डीआईएस डॉ मिथिलेश ठाकुर ने एचआईवी-एड्स टाॅल फ्री नंबर 1097 एवं एचआईवी-एड्स एक्ट 2017 पर विस्तृत चर्चा की। सदर अस्पताल, कटिहार की एसटीडी काउंसलर मीनू कुमारी ने हेपेटाइटिस बी-सी एवं सिफलिश के बारे में विस्तार से बताया। वहीं सदर अस्पताल की पीपीटीसीटी काउंसलर डॉ आभा कुमारी ने एचआईवी-एड्स से पीड़ित महिलाओं एवं गर्भवती स्त्रियों को मिलने वाले सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। मौके पर डॉ सुभान अली, ब्लड सेन्टर सदर अस्पताल डीईओ सन्नी पोद्दार, एलटी परवेज जाफर अशरफी, एकाउंट ऑफिसर प्रभाकर लाल दास, केएमपी प्लस के जितेन्द्र महराज, काउंसलर रूबी कुमारी, मो मिराज अमीन, रूपेश कुमार, अश्विनी झा, बबीता कुमारी आदि उपस्थित थे।