मेयर ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

नगर निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल ने मंगलवार को वार्ड संख्या 45 के विकास कार्यों का निरीक्षण किया । साथ ही स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी विभिन्न समस्याओं से अवगत हुई । मौके पर महापौर ने सड़क बिजली ,आवास योजना, स्वच्छता व्यवस्था स्थलीय निरीक्षण भी किया ।

इस दौरान पर स्थानीय निगम पार्षद खुशबू प्रवीण, पार्षद प्रतिनिधि शंकर पौद्दार, नगर निगम के पदाधिकारी अमर झा, अमित यादव, प्रिंस कुमार, राजीव कुमार, राजीव चाकी, राहुल कुमार, फिरोज, एवं अन्य सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, वार्ड जमादार, आवास प्रशाखा के सहायक, बिजली प्रशाखा के सहायक (स्ट्रीट लाइट) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।