न्यूज स्कैन ब्यूरो, सीतामढ़ी
जानकी भूमि सीतामढ़ी एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रही है। 8 अगस्त 2025 को देश के गृह मंत्री अमित शाह जानकी मंदिर परिसर में आयोजित शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां चल रही हैं।
भारतीय वायुसेना लगातार कार्यक्रम स्थल और संभावित हेलीपैड का निरीक्षण कर रही है। जिला प्रशासन, पुलिस, और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। आयोजन के दौरान मंदिर परिसर से लेकर शहर के मुख्य मार्गों तक कड़ी निगरानी और ट्रैफिक प्लानिंग की व्यवस्था की जा रही है।
स्थानीय लोगों में भी इस आयोजन को लेकर उत्साह है। जानकी मंदिर, जो जनकपुर (नेपाल) से जुड़ी सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है, अब धार्मिक पर्यटन का नया केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है।
मुख्य तथ्य
8 अगस्त को गृह मंत्री का सीतामढ़ी आगमन
जानकी मंदिर के विस्तार/शिलान्यास से जुड़े कार्यक्रम में होंगे शामिल
वायुसेना कर रही हवाई क्षेत्र का मुआयना
प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में
शहर में ट्रैफिक और सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम
देखिए, बनने के कैसा दिखेगा जानकी मंदिर






