न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने को लेकर सरकार की ओर से जीविका दीदियों को स्वरोजगार के लिए दस दस हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से दिए गए।सोमवार को बैंक खुलने के साथ ही सभी बैंकों में जीविका दीदियों की भारी भीड़ रकम की निकासी को लेकर उमड़ पड़ी।बैंकों के हालात ऐसे रहे कि बैंक के अंदर और बाहर सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियों की दिनभर लाइन लगी रही।जिसके कारण आम व्यवसायियों और कारोबारियों को बैंकिंग कार्यों को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।वहीं बैंक के अंदर और बाहर भीड़ को नियंत्रित करने में सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के हालात दिनभर एक समान बने रहे। दरअसल आने वाले दिनों में धनतेरस,दीपावली के साथ छठ का महापर्व है और इसको लेकर महिलाएं सरकार की ओर से स्वरोजगार को लेकर दी गई राशि की निकासी में लगे हैं।भारी भीड़ के कारण जीविका दीदियों को भी बैंक में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।सैकड़ों खाताधारकों के केवाईसी नहीं होने के कारण उन्हें केवाईसी के लिए कागजात जुगाड करते और फॉर्म भरवाने के लिए लोगों से मशक्कत करते देखा गया।बैंकों में उमड़ी भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन भी दिनभर सक्रिय रही।गश्ती गाड़ी के साथ टाइगर मोबाइल और 112 की टीम दिनभर गश्त लगाते देखी गई।
बैंक में उमड़ी जीविका दीदियों की भारी भीड़,सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी रहे परेशान
