राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा में जन सैलाब उमड़ रहा है : अरुण यादव

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि बिहार की धरती अब सत्ता परिवर्तन के संकल्प के साथ खड़ी हो चुकी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में निकली “वोटर अधिकार यात्रा” ने पूरे प्रदेश में माहौल बदल दिया है।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा में जात-पात, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर हजारों-हजार की संख्या में लोग जुड़ते जा रहे हैं और यह कारवां लगातार विशाल होता जा रहा है।

राजद प्रवक्ता ने वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व आंदोलन करार देते हुए कहा कि भारी जन समर्थन साफ संकेत दे रहा है कि बिहार की जनता नीतीश-भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना अब निश्चित है।

उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और यहां के लोग संविधान, लोकतंत्र और वोट का अधिकार बचाने के लिए पूरी तरह गोलबंद हो चुके हैं। मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रकरण में चुनाव आयोग पूरी तरह बेनकाब हो गया है।

राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा-एनडीए के इशारे पर चुनाव आयोग काम कर रहा है। चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से वोट चोरी का खेल पकड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह साफ हो गया है कि भाजपा अब तक वोट चोरी करके ही सत्ता हथियाती रही है, लेकिन अब जनता इस खेल को बर्दाश्त नहीं करेगी।