न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
16 अगस्त से 14 सितंबर तक शारदा पैलेस, हरिद्वार में मासिक ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर स्वामी शिवानंद जी महाराज, स्वामी निर्मलानंद जी महाराज, स्वामी गुरुनंदन जी, स्वामी गुरु शरण बाबा, स्वामी परमानंद बाबा, स्वामी नंदन जी महाराज, स्वामी पंकज बाबा, स्वामी श्याम बाबा, स्वामी कृष्ण बाबा, स्वामी हेमंत बाबा, स्वामी सुमित बाबा और अन्य संत महात्माओं की सहनिर्देशन एवं उपस्थिति में संपन्न हो रहा है।
शिविर में 125 साधक और साधिकाएँ भाग ले रही हैं। शिविर का समापन 14 सितंबर को होगा और 15 सितंबर को संत सम्मेलन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
सत्संग प्रेमियों और साधना में रुचि रखने वाले सभी इच्छुक व्यक्तियों को सादर आमंत्रित किया गया है।स्वामी पंकज बाबा ने इस आयोजन की जानकारी साझा की है।