न्यूज स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन भागलपुर के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का दूसरे दिन सफल आयोजन किया गया।
जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि मशाल खेल योजना बिहार सरकार द्वारा संचालित एक विशेष खेल प्रतिभा खोज अभियान है। इसकी शुरुआत विद्यालय स्तर से हुई थी, जिसके बाद संकुल और प्रखंड स्तर की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (पटना) के लिए किया जाएगा।
यह कार्यक्रम विश्व की सबसे बड़ी खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मानी जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य कम उम्र में ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण और अवसर दिलाना है।
प्रतियोगिता परिणाम
अंडर-14 (बालक वर्ग)
क्वार्टर फाइनल:
सन्हौला बनाम नाथनगर → विजेता : सन्हौला
खरिक बनाम गोराडीह → विजेता : खरिक
जगदीशपुर बनाम सबौर → विजेता : जगदीशपुर
सुल्तानगंज बनाम नवगछिया → विजेता : सुल्तानगंज
सेमीफाइनल:
सन्हौला बनाम खरिक → विजेता : सन्हौला (1 पॉइंट से)
जगदीशपुर बनाम सुल्तानगंज → विजेता : जगदीशपुर (2 पॉइंट से)
फाइनल:
जगदीशपुर बनाम सन्हौला → विजेता : जगदीशपुर (10 पॉइंट से)
अंडर-14 (बालिका वर्ग)
क्वार्टर फाइनल:
नाथनगर बनाम सन्हौला → विजेता : नाथनगर
गोपालपुर बनाम खरिक → विजेता : गोपालपुर
बिहपुर बनाम सबौर → विजेता : बिहपुर
सुल्तानगंज बनाम नवगछिया → विजेता : सुल्तानगंज
सेमीफाइनल:
नाथनगर बनाम गोपालपुर → विजेता : नाथनगर (6 पॉइंट से)
सुल्तानगंज बनाम बिहपुर → विजेता : सुल्तानगंज (10 पॉइंट से)
फाइनल:
नाथनगर बनाम सुल्तानगंज → विजेता : नाथनगर (6 पॉइंट से)