मारवाड़ी महिला समिति ने एग्जिबिशन का किया आयोजन


न्यूज स्कैन, भागलपुर
मारवाड़ी महिला समिति की ओर से बुधवार से दो दिवसीय एग्जिबिशन का द्वारकापुरी में आयोजन किया गया। इसमें कई प्रकार की फैंसी राखियां, भगवान जी की पोशाक, कंगन, चूड़ियां, कपड़ों के स्टॉल लगाए गए। इस दौरान एग्जॉटिक जूस के स्टॉल महिलाओं और बच्चों को बहुत पसंद आए। मौके पर अध्यक्ष मीनू सलारपुरिया, समिति सशक्तिकरण प्रमुख सुनीता सर्राफ, अरुणा सिंघानिया, ज्योति खेतान, मीरा कोटरीवाल, जूही केजरीवाल समेत समिति की अभी सदस्य मौजूद रहीं।