न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, देवघर
शहर के जाने-माने कलाकार और बिलासी निवासी मार्कण्डेय जेजवाड़े उर्फ पुटरूजी को 46 वें इंटरनेशनल ऑनलाइन आर्ट एक्जीविशन में गोल्ड अवार्ड मिला है। मणिकर्णिका आर्ट गैलरी दिल्ली की ओर से उक्त प्रतियोगिता 10 से 20 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी, जिसमें देश-विदेश के 46 ब़ड़े कलाकारों ने भाग लिया था। पुटरूजी ने सूखे कद्दू से निर्मित मूर्तिकला को इस प्रतियोगिता में भेजा था। प्रतियोगिता में 15 कलाकारों को उनकी उत्कृष्ट कलाकृतियों के लिए गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें पुटरूजी की कलाकृति भी शामिल हैं। सूखे कद्दू से पुटरूजी ने माता-पिता और उनके बच्चों की कलाकृति बनाई थी। पहली नजर में देखने के बाद कोई यह नहीं बता सकेगा कि उक्त कलाकृति सूखे कद्दू से बनी है। उधर, पुटरूजी को गोल्ड अवार्ड मिलने पर देवघर के कलाकारों ने उन्हें बधाई दी है।