न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले के मनिहारी प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत नारायणपुर पंचायत भवन के समीप मंगलवार के दोपहर कुंडी धार में नहाने के दौरान भागलपुर जिले का नाथनगर निवासी राजा ठाकुर (30 वर्ष), पिता सुबोध ठाकुर, लापता हो गया था। जिसका शव बुधवार को नारायणपुर पंचायत भवन के समीप से बरामद हुआ है। शव बरामद होने बाद से ही परिजनो मे कोहराम मच गया है।
बताते चले की मृतक राजा ठाकुर रक्षा बंधन के अवसर पर अपने पत्नी व बच्चो के साथ ससुराल नारायणपुर आया हुआ था। वही मंगलवार को करीब दोपहर 2 बजे राजा ठाकुर तीन अन्य लोगों के साथ धार में नहा रहे थे, तभी पानी की तेज बहाव के कारण वह गहरे पानी में चला गया था।
मिली जानकारी के अनुसार राजा ठाकुर की शादी नारायणपुर वार्ड संख्या 12 निवासी सदानंद ठाकुर की पुत्री अर्चना देवी से हुई थी। उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। वही बुधवार को शव मिलने के बाद प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर कागजी प्रकिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है।