न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
कटिहार के नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने युवतियों और महिलाओं से प्यार का झांसा देकर उन्हें धोखा दिया, फिर उनसे प्राइवेट वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की सारी हदें पार कर दीं। गिरफ्तार आरोपी मकसूद आलम (26), जो कदवा थाना क्षेत्र के दोखड़ा गांव का निवासी है, 19 साल की उम्र से ही ठगी और दुष्कर्म की घटनाओं में लिप्त है।
पुलिस जांच में पता चला कि पिछले छह वर्षों में मकसूद ने नाबालिग और कई महिलाओं को प्यार का झांसा देकर होटल या घर में ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िताओं और उनके परिवार वालों को ब्लैकमेल करता था। धमकी न मानने पर वह वीडियो पीड़ित के पिता या पति को भेज देता और यदि फिर भी पैसे नहीं मिलते, तो सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट से वीडियो वायरल कर देता था।
साथ ही, आरोपी नाबालिगों को वीडियो कॉल पर न्यूड होने के लिए मजबूर करता और उसका स्क्रीन रिकॉर्ड कर ब्लैकमेलिंग करता था। मकसूद शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता भी है। अब तक वह 20 से अधिक लोगों से लाखों रुपये ठगी चुका है। उसके मोबाइल से 12 से अधिक महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो भी बरामद हुए हैं।
शनिवार को मकसूद आलम के छिपे होने की सूचना मिलने पर कदवा के युवकों ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकसूद को हिरासत में लिया। आरोपी की करतूतों के खिलाफ छह लोग शिकायत लेकर थाने पहुंचे।
एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। जांच में शामिल अन्य संदिग्धों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।
ग्रामीणों ने बताया कि मकसूद का ओम होटल उसका मुख्य अड्डा था, जहां वह लड़कियों को फंसाकर अश्लील हरकतें करता था। कई परिवार इस कारण टूट चुके हैं। एक शादीशुदा महिला के वीडियो और फोटो वायरल होने से उसका पति भी उनसे अलग हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मकसूद ने कई लोगों से पैसे ठगे हैं, लेकिन वे पैसे वापस नहीं कर रहा। पीड़ितों और उनके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस और प्रशासन सतर्क है।