फर्जी आईडी बना कर अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

नवगछिया साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22 जुलाई 2025 को एक पीड़िता ने साइबर थाना नवगछिया में लिखित आवेदन दिया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि खगड़िया निवासी पिंटु कुमार, पिता स्व. परमानंद साह, द्वारा उनके नाम से फर्जी आईडी बनाकर निजी फोटो एवं वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए जा रहे हैं तथा बदनाम करने की धमकी भी दी जा रही है।

मामले में साइबर थाना कांड संख्या 13/25 दिनांक 22.07.25 दर्ज किया गया था। इसमें धारा 294/75/351(2)/352 बी.एन.एस. एवं 66(C)/66(D)/66(E) आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच एवं सत्यापन के उपरांत, 18 अगस्त 2025 को साइबर थाना टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त अभियुक्त पिंटु कुमार को घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन के साथ पटना से गिरफ्तार कर लिया।

साइबर डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।