- खगड़िया सांसद राजेश वर्मा से संबंधित धमकी वाला मैसेज भेजने से जुड़ा है मामला
न्यूज स्कैन रिपोर्टर, भागलपुर
चुनाव से पहले खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी देने से संबंधित मैसेज भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक को भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, भागलपुर साइबर थाना पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर आरोपी को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरे मैसेज से संबंधित तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि आरोपी के नेटवर्क और मकसद का पता लगाया जा सके। फिलहाल इस मामले में विस्तृत पूछताछ जारी है।