न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने यात्रियों की सुरक्षित, सहज एवं आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रबंध किए हैं। विशेष रूप से भागलपुर, जमालपुर , साहिबगंज एवं मालदा टाउन जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भीड़-नियंत्रण एवं यात्री सुविधा हेतु अतिरिक्त व्यवस्थाएँ लागू की गई हैं। फुट ओवर ब्रिज (FOB) पर बैठने से अक्सर यात्रियों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न होती है, जिससे प्लेटफार्म बदलने वाले यात्रियों को असुविधा होती है। इसे ध्यान में रखते हुए, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा मालदा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर सक्रिय तैनाती बढ़ाई गई है, ताकि यात्री फुट ओवर ब्रिज का सही उपयोग करें और भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके।
इस पहल के अंतर्गत, प्लेटफार्म परिवर्तन के दौरान यात्रियों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है, जिससे बोर्डिंग एवं डी-बोर्डिंग की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।भागलपुर स्टेशन पर, यात्रियों को लगातार उद्घोषणाओं (Announcements) के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि चढ़ने और उतरने की प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। सामान्य श्रेणी के डिब्बों (General Coaches) में यात्रियों को कतारबद्ध (in queue) होकर चढ़ने हेतु मार्गदर्शन किया जा रहा है, जिससे भीड़ का बेहतर प्रबंधन और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके।
त्योहारों के इस व्यस्त समय में, रेलवे सुरक्षा बल लगातार सतर्कता के साथ तैनात है और यात्रियों की सहायता में तत्पर है, ताकि छठ पूजा एवं अन्य त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं संतुलित यात्रा अनुभव मिल सके। मालदा मंडल यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखे हुए है।