बड़ी रेल दुर्घटना टली, चालक की सूझबूझ से बची कई जानें – नाथनगर में ट्रेन की चपेट में आईं 9 भैंसें

प्रदीप विद्रोही, भागलपुर

भागलपुर-जमालपुर रेलखंड स्थित नाथनगर – अकबरनगर स्टेशन के बीच शनिवार शाम एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई, जब नाथनगर रेलवे स्टेशन के समीप अप लाइन पर अचानक 9 भैंसें ट्रेन की चपेट में आ गईं। घटना शाम करीब 5:45 बजे की है, जब एक बाढ़ पीड़ित व्यक्ति अपनी भैंसों को रेलवे ट्रैक पार करा रहा था। तभी तेज गति से आ रही दादर – गोड्डा डाउन एक्सप्रेस ट्रेन सामने से आ गई।

ट्रेन चालक की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। चालक ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाई और ट्रेन को रोकने की हर संभव कोशिश की, जिससे यात्रियों की जान तो बच गई लेकिन 9 में से 5 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के कारण कुछ समय के लिए अप लाइन पर रेल परिचालन बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। घटना के बाद रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

बाढ़ पीड़ित किसान के लिए दोहरी मार

घटना के समय उपस्थित दिलीप मंडल, जो कि अजमेरीपुर के निवासी हैं, ने बताया कि वे अपने जानवरों को चारा खिलाने के लिए स्टेशन के पास लाए थे। उन्होंने कहा, “घर में बाढ़ का पानी भर गया है। मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर लाने के लिए मजबूरी में रेलवे पटरी पार कर रहे थे कि तभी ट्रेन आ गई।” दिलीप मंडल की बातों से स्पष्ट है कि बाढ़ की आपदा ने पहले ही गरीब किसानों की कमर तोड़ दी है, और अब इस हादसे ने उनकी रही-सही उम्मीद भी छीन ली है। जिन मवेशियों पर उनका जीवन निर्भर था, वे अब या तो मारे गए हैं या घायल अवस्था में हैं।

ओवरब्रिज की कमी बन रही है हादसों का कारण

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाथनगर स्टेशन पर वर्षों से ओवरब्रिज की मांग की जा रही है। यदि स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज या पशु पार पथ की व्यवस्था होती, तो शायद यह हादसा टल सकता था। लोगों ने सरकार और रेलवे प्रशासन से मांग की है कि नाथनगर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए।

प्रशासन से मुआवजे की मांग

पीड़ित किसान ने प्रशासन से तत्काल मुआवजे और सहायता की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब बाढ़ जैसी आपदा में सरकार राहत देने की बात करती है, तब ऐसे हादसे झेल रहे किसानों की मदद करना भी उसकी जिम्मेदारी है। ग्रामीण मुआवजे के मांग को लेकर कुछ देर के लिए रेलवे ट्रेक को जाम भी किया। आरपीएफ के प्रयास से जाम को हटाया ग़या।