न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
कटिहार में मद्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 455.760 लीटर विदेशी शराब और बियर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी प्राणपुर रेलवे ब्रिज के निकट की गई। पकड़े गए तस्कर का नाम राहुल कुमार मंडल (पिता: धर्मानंद मंडल) है, जो कोलासी शीतलपुर सिमरिया थाना, कोढा का निवासी है। साथ ही शराब से लदी पिकअप गाड़ी भी जप्त की गई है।
मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप नंबर BR11GF1247 के माध्यम से बंगाल से प्राणपुर की ओर भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर लाई जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद विभाग ने छापेमारी दल का गठन किया। छापेमारी में पिकअप और उसमें लदी शराब व बियर को जब्त कर लिया गया और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
अधीक्षक ने यह भी बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर अवैध शराब की तस्करी पर विशेष नकेल डाली जा रही है।
इसी कार्रवाई में नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला और फसिया से तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग लगातार अवैध शराब की तस्करी और उनके सेवन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है।