नवगछिया में बड़ा हादसा टला: खादी भंडार के पास दाल लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे लोग

न्यूज स्कैन रिपोर्टर, नवगछिया

एनएच 31 स्थित नवगछिया खादी भंडार के गेट के पास रविवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब दाल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, ट्रक खादी भंडार परिसर के भीतर बने गोदाम में दाल की आपूर्ति के लिए जा रहा था। इसी दौरान गेट के पास ट्रक अचानक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही नवगछिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।

गौरतलब है कि जिस स्थान पर ट्रक पलटा, वहीं पास में एक चाय की दुकान भी स्थित है। संयोगवश रविवार को दुकान बंद थी, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि दुकान खुली होती, तो कई लोग ट्रक के नीचे दब सकते थे।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। ट्रक को हटाने की प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही।