नाथनगर रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा: वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने अचानक ट्रैक पर आ गईं आधा दर्जन से अधिक भैंसें

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नाथनगर
नाथनगर रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जमालपुर से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ही स्टेशन से होकर गुजर रही थी, उसी समय अचानक आधा दर्जन से अधिक भैंसें ट्रैक पर आ गईं।

सतर्कता से बची जानमाल की हानि

ट्रैक पर अचानक मवेशियों के आ जाने से कुछ क्षणों के लिए अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। लेकिन गेटमैन, रेलवे पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता और समझदारी से भैंसों को तुरंत ट्रैक से हटा दिया गया। समय रहते सावधानी बरते जाने की वजह से ट्रेन दुर्घटना से बच गई। अन्यथा स्थिति बहुत गंभीर हो सकती थी।

एक सप्ताह पहले हुआ था बड़ा हादसा

गौरतलब है कि ठीक एक सप्ताह पूर्व नाथनगर स्टेशन के पश्चिमी छोड़ पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की चपेट में आकर नौ भैंसों की मौत हो गई थी। उस घटना ने रेलवे प्रशासन और यात्रियों को हिला दिया था। इसी कारण रेलवे प्रशासन पहले से ही सतर्क था और इस बार की घटना में तुरंत एक्शन लिया गया।

स्थानीय लोगों ने जताई चिंता

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाथनगर स्टेशन के आसपास अक्सर मवेशी ट्रैक पर पहुंच जाते हैं। यह स्थिति यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा के लिए खतरनाक है। लोगों ने रेलवे प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।