मवेशी चोरी के दौरान पशुपालक सोहराब हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
नरपतगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया में मवेशी चोरी के दौरान पशुपालक मो.सोहराब हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी महलगांव थाना क्षेत्र के धनगामा गांव के असलम पिता सरफउद्दीन को गिरफ्तार किया है।जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि 25 सितम्बर को नरपतगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया वार्ड संख्या 15 निवासी 44 वर्षीय मो. हबीबुल्लाह ने नरपतगंज थाना में कांड दर्ज कराया था।जिस्म उन्होंने बताया था कि 23 सितम्बर की रात्रि में खाना खाकर अपने घर में सोये हुए थे।रात्रि करीब 12 बजे बड़ा भाई 50 वर्षीय मो. सोहराब शौच करने बाहर निकला तो पाया की घर के गौहाल में बंधा एक भैंस गौहाल में नहीं हैं। इस बात की जानकारी भाई द्वारा दी गई।जानकारी मिलते ही गांव के ग्रामीण के साथ सभी भैंस खोजने निकले तो करीब डेढ़ बजे रात्रि में हरिपुर चौक से पश्चिम कमला नदी के निकट एक पिकअप गाड़ी पर 4-5 अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा भैंस को पिकअप गाड़ी पर लोड किया जा रहा था।मो. सोहराब ने भैंस को पकड़ना चाहा तो अपराधियों के द्वारा उनके भाई को गोली मार दी गई। स्थानीय ग्रामीण पर भी गोली चलायी गई।गोली की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग इकठ्ठा होने लगे तो सभी अपराधी भैस छोड़ कर भाग गए। मो.सोहराब को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें सीने पर गोली लगने से मृत घोषित कर दिया । आवेदन के आधार पर नरपतगंज थाना में कांड सं0-351/25, दिनांक-25.09.2025, धारा-103(1) बीएनएस & 27 आर्म्स एक्ट दर्ज की गयी। घटना की गंभीरता को देखते हुए फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में डीआईयू टीम एवं नरपतगंज थाना के साथ एक छापामारी दल का गठन किया गया। DIU टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तकनीकी साक्ष्य संकलन किया गया एवं छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना के मुख्य आरोपी असलम पिता सरफउद्दीन को महलगांव थाना क्षेत्र के धनगामा वार्ड संख्या 10 से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में इसने अपराध को स्वीकार किया एवं अपने अन्य साथियो की संलिप्त होने की बात बताई है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करने की बात एसपी ने कही।गिरफ्तार अपराधी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और पूर्णिया के अमौर थाना में भी लूटकांड का आरोपी रहा है।छापेमारी दल में नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार,एसआई धनजी कुमार,जीतेन्द्र कुमार ळ, डीआईयू की टीम और थाना रिजर्व बल के जवान मौजूद थे।