सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठे व्यक्ति को हटने के लिए बजाई हॉर्न, तो दबंगों ने घर में घुसकर चालक और परिवार को बेरहमी से पीटा

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के अफजलपुर बकरी गांव में दबंगों ने एक बार फिर अपनी गुंडागर्दी का परिचय दिया। मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दबंगों ने मैजिक चालक सतीश कुमार मंडल और उसके परिवार वालों की जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बीती रात सतीश कुमार मंडल कहलगांव से मैजिक चलाकर अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही आठ–दस दबंग लोग ग्रामीण सड़क के बीच टेबल–कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे। चालक ने हॉर्न बजाकर हटने को कहा, बस इतना सुनते ही दबंग आग-बबूला हो गए।

उन्होंने पहले चालक सतीश की लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। जब मन नहीं भरा, तो धारदार गड़ासे से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर किसी तरह घर भागा। लेकिन दबंग यहीं नहीं रुके – वे उसके घर में घुस गए और पूरे परिवार को पीटना शुरू कर दिया।

हमले में सतीश कुमार, पूजा देवी, सोनू कुमार, मोहन और पूनम देवी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सतीश कुमार को भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बाकी घायलों को कहलगांव अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

पुराना विवाद बना वजह

घायल छतिश की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि एक साल पहले बच्चों के बीच खेल-खेल में हुई मारपीट से दोनों परिवारों में तनाव शुरू हुआ था। तभी से बातचीत बंद थी और विवाद बढ़ता गया। उसी पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने यह हमला किया है।

पुलिस में शिकायत की तैयारी

पीड़ित परिवार ने कहा कि हम लोग इलाज कराने अस्पताल आ गए, इसलिए पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज नहीं हो सकी। इलाज पूरा होने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत देंगे।