- शंकर टॉकीज में 15 दिवसीय मैजिक शो का उदघाटन
देवघर। शहर के शंकर टॉकीज में 15 दिवसीय (14 सितंबर तक) जादूगर सिकंदर का मैजिक शो रविवार से शुरू हो गया। शो का विधिवत उदघाटन जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व जाने-माने समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि 25 साल बाद जादू का शो देख रहा हूं। इंटरनेट और मोबाइल के दौर में जादूगर सिकंदर और उनकी टीम ने विलुप्त होती इस कला को बचा कर रखा है तो इनका उत्साहवर्धन होना चाहिए। शहरवासियों से अपील की है कि शो में शिरकत कर खत्म होती जादू की कला को बढ़ावा देने में सहयोग दें। इस तरह का शो मनोरंजन के साथ-साथ वैज्ञानिक तथ्यों पर भी आधारित रहता है। मौके पर जादूगर सिकंदर ने कहा कि इस बार कई खेल नए हैं। बरमूडा ट्रायंगल, किलर-24 समेत कई नए शो होंगे। स्कूली बच्चों के लिए विशेष रियायत दी गई है। जादू का पूरा शो कला और विज्ञान पर आधारित है। लेकिन कुछ ढोंगी इस कला को तंत्र-मंत्र से जोड़ कर इसका अनादर करते हैं। लेकिन हमलोगों का उद्देश्य है कि अंधविश्वास को दूर कर विज्ञान के हैरतअंगेज कारनामों को लोगों को दिखाए और उनका मनोरंजन करे। सिकंदर ने कहा कि जादू की कला विलुप्त नहीं हो रही है, लेकिन कलाकार जरूर कम हो गए हैं। हमलोगों का उद्देश्य है कि इस कला को आगे बढ़ाते रहे। जादू को युवा पीढ़ी कैरियर के रूप में भी चुन सकती है। यह शो न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि इसमें दिए जा रहे सामाजिक संदेश भी दर्शकों को खूब प्रभावित कर रहे हैं। पहले ही दिन से शो में भारी भीड़ उमड़ रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी दर्शक जादूगर सिकंदर के रोमांचक जादू-करिश्मों को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। मैनेजर जादूगर गोलू ने बताया कि अवकाश के दिनों में दर्शकों की भारी मांग को देखते हुए अतिरिक्त शो भी जोड़े गए हैं। मौके पर डीएसए के सचिव आशीष झा, नवीन शर्मा, लालू बरनवाल समेत कई लोग मौजूद थे।