नवगछिया समपार फाटक पर लोडेड ट्रैक्टर का गुल्ला टूटा, राजधानी व इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रभावित

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

नवगछिया थाना चौक स्थित समपार फाटक के पास बुधवार सुबह लोडेड ट्रैक्टर का गुल्ला टूट जाने से रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर फंस गया, जिससे राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ।

घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब एक लोडेड ट्रैक्टर का गुल्ला टूट गया और उसका इंजन व ढाला रेलवे ट्रैक पर फंस गया। ठीक उसी समय राजधानी एक्सप्रेस नवगछिया स्टेशन पहुंची, लेकिन ट्रैक क्लियर न होने के कारण उसे करीब 18 मिनट तक स्टेशन पर रोका गया।

वहीं दूसरी ओर से आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी समपार फाटक के पास रोकना पड़ा, जिससे यह ट्रेन लगभग आधा घंटा विलंब से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकी।

रेलवे ट्रैक से ट्रैक्टर का इंजन और ढाला हटाने के बाद ही ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो सका।

इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर, नवगछिया ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा ट्रैक्टर को जब्त कर आरपीएफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए भविष्य में ऐसे मामलों से निपटने हेतु सुरक्षा इंतज़ाम और कड़े किए जाने की बात कही है।