चिराग ने कहा, ईमानदार भूमिका है प्रशांत किशोर की… आखिर क्या हैं इसके राजनीतिक मायने?

न्यूज स्कैन डेस्क, पटना
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को दो टूक शब्दों में कहा कि बिहार की राजनीति में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर एक “ईमानदार भूमिका” निभा रहे हैं. वे इसकी सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को जाति-पंथ से ऊपर उठकर सोचने वालों की ज़रूरत है, और प्रशांत किशोर उसी दिशा में काम कर रहे हैं। चिराग ने यह भी साफ किया कि “बिहार पहले, बिहारी पहले” जैसे किसी नारे को कोई हाईजैक नहीं कर सकता, यह सोच सबकी हो सकती है।

एसआईआर मुद्दे पर कहा, विपक्ष बेवजह हवा दे रहा
चिराग पासवान ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्ष पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस प्रक्रिया पर झूठा विमर्श गढ़ रहे हैं और लोगों को डराकर राजनीति करना चाहते हैं। उनका आरोप था कि ये दल हर चुनाव के बाद मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हैं, ताकि वोटरों के बीच डर का माहौल बनाया जा सके।

केंद्रीय मंत्री चिराग ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार संसद में एसआईआर या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे किसी भी मुद्दे पर चर्चा को तैयार है।

बिहार चुनाव और सीट बंटवारे पर दी सफाई
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चिराग ने कहा कि भाजपा, जदयू और अन्य सहयोगी दलों के साथ अब तक सीट बंटवारे की बातचीत शुरू नहीं हुई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लोजपा (रामविलास) का सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का मतलब यह नहीं है कि वे गठबंधन से अलग हैं, बल्कि उनका मकसद राजग की सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करना है।