न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बाईपास थाना क्षेत्र के ग्राम पिस्ता में अवैध शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अवर निरीक्षक गोपाल यादव के नेतृत्व में छापेमारी कर दिलीप चौधरी नामक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में दिलीप चौधरी के घर से दो लीटर वाले हरे और उजले रंग के बोतलों में करीब 4 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई। बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि चुकीं बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, इसलिए दिलीप चौधरी के विरुद्ध बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।