- सिकंदरा-लखीसराय रोड पर हाईवॉल्टेज पीछा, 422 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई
शराबबंदी के बावजूद तस्कर अपनी चालाकियों से बाज नहीं आ रहे, लेकिन पुलिस भी हर बार उनके मंसूबों पर पानी फेर रही है। शुक्रवार रात सिकंदरा-लखीसराय रोड पर पुलिस ने एक हाइवा को खदेड़कर धर दबोचा। पहली नजर में गाड़ी गिट्टी से लदी दिखी, मगर जब तलाशी हुई तो पुलिस भी दंग रह गई। गिट्टी की परत के नीचे 422 पेटी अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई थी। कुल 3773.880 लीटर शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।
मौके से पुलिस ने चालक और उपचालक को दबोच लिया। गिरफ्तार उपचालक पप्पू यादव पिता-हीरो यादव, घर-नयाडीह, जसीडीह, देवघर और चालक राजेश कुमार यादव पिता-गौरी यादव, घर-सिरमंडीह, चंद्रमंडीह के रूप में पहचान हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गाड़ी देवघर से समस्तीपुर जा रही थी।
मद्य निषेध अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया को तस्करों ने गिट्टी के नीचे शराब छिपाकर कानून को चकमा देने की कोशिश की थी, लेकिन सूचना के आधार पर बनाई गई रणनीति से पूरा खेल बिगड़ गया। अब पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क की बड़ी कड़ियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। उन्होंने बताया कि शराब झारखंड के धनबाद इलाके के पांडे जी से लाया गया था। जिसे बिहार के समस्तीपुर जिला पहुंचाना था। उन्होंने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब का बाजार मूल्य लगभग 40 लख रुपए होगी