प्रथम लायन रोहित मेहता का जन्म सप्ताह धूमधाम से मनाया गया, भागलपुर के स्कूल में हुआ भव्य आयोजन

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

भारतवर्ष को विश्व पटल पर गौरवान्वित करने वाले प्रथम भारतीय, लायन्स इंटरनेशनल के अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त लायन रोहित मेहता के जन्म सप्ताह को पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में लायन्स क्लब ऑफ प्राइम, लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम, लायन्स क्लब ऑफ सिल्क सिटी और लायन्स क्लब ऑफ फेमिना के संयुक्त तत्वावधान में श्री रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर, परवत्ती, भागलपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन सम्पन्न हुआ।

समारोह का उद्घाटन लायन्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322E के क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन डॉ. पंकज टंडन, रीजन चेयरपर्सन लायन अजित जैन एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री आकाश कुमार ने दीप प्रज्वलन और भारत माता की पूजा कर किया।

बच्चों को सामाजिक और नैतिक शिक्षा

क्वेस्ट चेयरपर्सन डॉ. पंकज टंडन ने बच्चों को सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षा दी। उन्होंने नैतिकता, अच्छे-बुरे का ज्ञान और जीवन कौशल का महत्व समझाया। बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली। विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर कॉन्टेस्ट, गुड टच-बैड टच पर जागरूकता, पोस्टर एग्जीबिशन और दीवार लेखन के जरिए नैतिक संदेश प्रस्तुत किए गए।

बच्चों को एफरमेशन कार्ड के जरिए सकारात्मक संदेश दिए गए। ध्यान और योग कराए गए और बताया गया कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क ही जीवन कौशल को मजबूत बनाता है। खेल दिवस पर चेस प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिससे खेल भावना की सीख बच्चों को मिली।

सामाजिक संदेश और सप्ताहभर कार्यक्रम

रीजन चेयरपर्सन लायन अजित जैन ने बच्चों को स्वच्छता, नशे से दूर रहने, अन्न की बर्बादी रोकने, परिवार में सौहार्द का वातावरण बनाए रखने और शिक्षा की अनिवार्यता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि यह उत्सव एक सप्ताह (26 अगस्त से 1 सितम्बर) तक विभिन्न स्कूलों में मनाया जाएगा, जिससे समाज और राष्ट्र का गौरव बढ़ेगा।

इस अवसर पर लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम के चार्टर अध्यक्ष लायन सुमित जैन, अध्यक्ष लायन नीतिन सिंहानिया, लायन्स क्लब ऑफ सिल्क सिटी के अध्यक्ष लायन पुष्पक अग्रवाल, लायन प्रमोद पोद्दार, लायन्स क्लब ऑफ फेमिना की अध्यक्ष लायन बबीता गुप्ता एवं सचिव लायन उमा डालुका मौजूद रहे।

मिशन खुशी के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन अभिषेक डोकानिया ने बच्चों के बीच चुटकुले सुनाकर उन्हें गुदगुदाया और चॉकलेट वितरित कर सबके चेहरे पर मुस्कान ला दी।

शिक्षकों और आयोजकों का योगदान

विद्यालय के सचिव लायन अजित जैन ने सभी लायन्स पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित रौशन, सोनू कुमार, जयनील कुमार झा, मुन्ना कुमार देव, दीदी इंदु झा, रीता जी, अंजू जी और स्नेहा साहा का सराहनीय योगदान रहा।