न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
फारबिसगंज के पटेल चौक स्थित खोखा बाबू के गोला में लायंस क्लब फेमिना की ओर से विश्व दृष्टि दिवस पर गुरुवार को आंखों के सेहत के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को आंखों की सुरक्षा, नियमित जांच और नेत्र स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में लायंस क्लब फेमिना की भारती सिंह, सुलोचना अग्रवाल, मधु अग्रवाल, संगीता गोयल, रश्मि अग्रवाल, शशि महेश्वरी, डॉ. नम्रता सिंह और डॉ. नेहा राज प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर डॉ. नम्रता सिंह और डॉ. नेहा राज ने उपस्थित लोगों को नेत्र रोगों के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आजकल मोबाइल और टीवी स्क्रीन के अत्यधिक उपयोग से बच्चों और युवाओं में दृष्टि कमजोर होने की समस्या बढ़ती जा रही है, इसलिए नियमित नेत्र जांच और पौष्टिक आहार बेहद जरूरी है।
क्लब की सदस्याओं ने लोगों को आंखों की सुरक्षा के सरल उपाय बताए और पम्पलेट वितरित कर जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया।
लायंस क्लब फेमिना ने विश्व दृष्टि दिवस पर आंखों की सेहत के प्रति किया जागरूक, डॉक्टरों ने दिए सुझाव
