न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर प्राइम, सिल्क सिटी एवं फेमिना के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और बच्चों को खेल एवं योग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि खेल और योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती और अनुशासन का भी आधार हैं। इसी कड़ी में लायन क्वेस्ट और खुशी एक्टिविटीज़ वीक के तहत कई गतिविधियाँ भी संपन्न कराई गईं।
इस मौके पर रीजनल चेयरपर्सन लायन अजीत जैन, डीसी क्वेस्ट लायन डॉ. पंकज टंडन, डीसी खुशी लायन अभिषेक डोकानिया, प्राइम के अध्यक्ष लायन नितिन सिंघानिया, एडमिनिस्ट्रेटर लायन सुमित जैन एमजीएफ, फेमिना की अध्यक्ष लायन बबीता गुप्ता व सचिव लायन उमा डालूका, सिल्क सिटी के अध्यक्ष लायन पुष्पक अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसके साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक आकाश कुमार और शिक्षकगण भी मौजूद रहे। बच्चों ने उत्साह के साथ खेल व योग गतिविधियों में भाग लिया और मेजर ध्यानचंद की खेल भावना से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।