राजस्थान के जयपुर में निर्मित तिलकामांझी की प्रतिमा को क्रेन से शेड पर चढ़ाया, राष्ट्रपति करेंगी अनावरण

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के प्रशासनिक भवन परिसर में अमर शहीद तिलकामांझी की आदमकद कांस्य प्रतिमा शुक्रवार को क्रेन की मदद से निर्धारित स्थल पर स्थापित की गई। राजस्थान के जयपुर के कलाकारों द्वारा बनाई गई यह 800 किलो वजन की प्रतिमा इस महीने राष्ट्रपति के हाथों अनावरण के लिए तैयार है।

प्रतिमा स्थापना समिति के अध्यक्ष डॉ. शम्भू दयाल खेतान, सचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा, कोषाध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर डोकानिया सहित विश्वविद्यालय के कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे। कुलपति प्रो. जवाहर लाल प्रतिमा स्थल पर निर्माण कार्यों की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं।

प्रतिमा स्थापना और तिलकामांझी उद्यान के विकास का काम युद्धस्तर पर जारी है। 15 अगस्त तक सभी कार्य पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है। बाढ़ के कारण मुख्य मार्ग पर 20 फीट का वैकल्पिक रास्ता भी बनाया गया है ताकि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में कोई अड़चन न आए।

शनिवार से मार्बल लगाया जाएगा और परिसर के गड्ढे भरने का काम भी शुरू होगा। आर्किटेक्ट संजीव राज के नेतृत्व में कार्यों की मॉनिटरिंग जारी है।