लाइफ सेवियर फाउंडेशन को अयोध्या में राम कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा मिला सम्मान

न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
जिला सहित प्रदेश में रक्तदान, कन्यादान, से लेकर गरीब लाचार बेबस लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली अररिया की संस्था लाईफ सेवियर फाउंडेशन को उत्तरप्रदेश के अयोध्या में सम्मानित किया गया।यह सम्मान रामकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने को लेकर दिया गया।
संस्था के सचिव आदित्य भगत और कोषाध्यक्ष रजत रंजन ने बताया कि संस्था लाइफ सेवियर फाउंडेशन अररिया ही नही बिहार तथा बिहार से बाहर अन्य राज्यो में भी सेवा दे रही है।संस्था को राम जन्मभूमि पर मिले इस सम्मान से समस्त सनातन प्रेमी मे खासी उत्साह देखी जा रही है।
अयोध्या में संस्था को सम्मान मिलने पर पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता,मुखिया दिलीप पासवान, कारोबारी विजय प्रकाश,मिंटू साह, सुमन साह, राजा दास, रितेश राणा, पवन गुप्ता, आदित्य सिंह, सुजीत झा, सौरव दास,राहुल सनातनी, संजय तालुकदार,लालू भगत, अविनाश कनौजिया, सुजीत सिंह, पल्लव सिंह, नंदन ऋषिदेव, नरेश राय आदि ने बधाई दी है।