न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
जीविका निधि से आत्मनिर्भरता नारी स्वावलंबन को नई उड़ान के तहत बिहार राज्य जीविका निधि सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया गया। 105 करोड़ की राशि का जीविका निधि में ट्रांसफर कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मंगलवार को किया गया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार सम्राट चौधरी एवं उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार विजय कुमार सिन्हा उपस्थित रहे। जिला से जिलाधिकारी सावन कुमार एवं अन्य पदाधिकारीगण तथा विभिन्न प्रखंडों में भी अधिकारीगण और सभी जीविका दीदि भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित रहे।