16 अगस्त से 20 सितंबर तक जमीन से जुड़े दस्तावेज़ों की त्रुटियों का होगा घर पर जाकर समाधान

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, भागलपुर ने जमीन से जुड़े दस्तावेज़ों में त्रुटियों के समाधान के लिए विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की है। यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाया जाएगा।

अभियान के तहत, जिन भूमि अभिलेखों में नाम, पिता का नाम, खाता संख्या, खेसरा संख्या, केवाला (बिक्री-पत्र) या किसी अन्य प्रकार की त्रुटि है, उन्हें ठीक किया जाएगा। इसके अलावा, जिनकी जमाबंदी अभी भी पूर्वजों के नाम से चल रही है, उनके नाम से अद्यतन करने की प्रक्रिया भी इस दौरान पूरी की जाएगी।

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ई-रिक्शा विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को अभियान की जानकारी देगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

प्रशासन के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य आम जनता को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से राहत देना और सुधार कार्य को तेज़ी से पूरा करना है। अधिकारी घर-घर जाकर शिकायतों को दर्ज करेंगे और मौके पर ही यथासंभव समाधान करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान सभी अंचलाधिकारी और राजस्वकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे और लोगों की समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करेंगे।